जब विदेश में पढाई की बात आती है तो US और UK का नाम आना तो तय है !

पर कभी सोचा है कि आखिर क्यों ये अंग्रेजों की यूनिवर्सिटी है इतनी मशहूर? आइए आज जान ही लेते हैं

सबसे पहला कारण हम आपको बताना चाहेंगे जो है विश्व युद्ध में  US व UK की भूमिका

जी हाँ, जब विश्व युद्ध से सब उभर ही रहे थे उससे पहले ही US व UK सब तैयारियां कर चुके थे अपने देश को अग्रणी शक्ति बनाने की

US व UK का इतना शक्तिशाली एजुकेशन सिस्टम होने के पीछे एक और राज़ छिपा है हमारे इतिहास में

वो है यहूदी नोबेल विजेता वैज्ञानिकों का हिटलर के डर से US व UK में भाग जाना जिससे इन देशों को मिला मजबूत विकास

और ये बात तो किसी से छुपी नहीं रही है कि ब्रिटेन ने एक समय भारत समेत लगभग पूरे विश्व पर कब्जा कर उन्हें खूब लूटा

US व UK की यूनिवर्सिटी के इतने मशहूर होने का एक और कारण है कि विश्व के सबसे बड़े मीडिया चैनल्स  BBC व CNN इन्हीं देशों के हैं

और विश्व की TOP यूनिवर्सिटी जैसे ऑक्सफ़ोर्ड व हार्वर्ड आदि 800 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं

आखिर में US व UK की यूनिवर्सिटी के इतने मशहूर होने के पीछे है इनकी विकसित सोच जिसके लिए विश्वभर से छात्र इनका हिस्सा बनने जाते हैं