क्या आप जानते हैं कि सालाना 15 लाख से भी अधिक छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई पढ़ते हैं?

और रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनमें से 48% बेरोज़गार रह जाते हैं

तो अगर आप भी इन आंकड़ों से परेशान होकर सोच रहे हैं कि क्या B.Tech करना सही है?

तो आज आपका सारा कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा, आइए शुरू करते हैं

देखिए, स्कोप तो इंजीनियरिंग में खूब है और B.Tech का सफ़र कभी खत्म नहीं हो सकता है

सारी टेक्नोलॉजी से लेकर घर-मकान सब इस पर ही टिके हैं

पर हाँ, भविष्य को ध्यान में रखते हुए वही इंजीनियरिंग करें जिसका आगे कोई स्कोप हो

आने वाला कल टेक्नोलॉजी व साइंस का है तो इस क्षेत्र में इंजीनियरिंग करना एक बेहतर विकल्प है

हालाँकि इलेक्ट्रिक्ल, मैकेनिकल, व केमिकल इंजीनियरिंग भी सदाबहार क्षेत्र हैं

और इसके साथ ही किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल स्किल भी बढ़ा लें

क्योंकि यही काम आएगा, पेपर-पेन अक्सर कॉलेज में ही छूट जाते हैं

और याद रखें, B.Tech करनी ही हो तो किसी जाने-माने संस्थान से ही करें