अगर आप भी MBA करना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि Is MBA Actually Worth It?

तो आज आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, आइए जानते हैं MBA इतना Overrated क्यों है?

देखिये, बिज़नेस जगत में करियर बनाने के लिए MBA एक बहुत ही बढ़िया डिग्री है

जिसको बड़ी-बड़ी से MNC में Demand रहती है

और आसानी से आपको आपकी MBA specialization में manager की नौकरी मिल जाएगी

पर क्या सफल होने के लिए अब MBA जरूरी ही है, तो ऐसा नहीं है

कई बड़े सफल Entrepreneurs व Business Man हैं जिन्होंने MBA नहीं की या Drop Out कर दिया

और साथ ही सभी MBA एक जैसी नहीं होती

Top Business Institute से high-demand वाली specialization करना अलग ही बात होती है

इसलिए ये तो सच है कि इतनी expensive MBA पर आपकी success depend नहीं करती

पर हाँ अच्छी job oppotunities को attract करने के लिए MBA एक बेहतर विकल्प हो सकता है