वैसे तो विदेश में पढ़ना एक अच्छा अवसर है अपने करियर को एक नए मुक़ाम तक पहुँचाने का

और ये मौका भी हर किसी के हाथ आसानी से नहीं आता

पर जब बात आती है परिवार को छोड़ने की तब अक्सर छात्र विचारों व भावनाओं के बवंडर में ग़ुम हो जाते हैं

इसलिए अगर आपके मन में भी इन्हीं सवालों से जुड़े जबावों के तूफ़ान उठ रहे हैं तो आइए इसे गहराई से समझते हैं

विदेश में पढ़ना भले ही शुरुआत में थोड़ा कष्टदायक लग सकता है पर बाद में इसके गुणकारी परिणाम भी आप ही झेलेंगे

इसलिए जब बात आती है करियर की तब आपको ये समझना चाहिए कि भावनाओं में आकर आप एक घर नहीं चला पाएंगे

साथ ही बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व का औसतन महंगाई दर 2020 में 1.92% के बाद से 2023 में 7% तक बढ़ने की संभावना है

विश्व कोरोना महामारी से उबरते हुए अब इस प्रचंड महंगाई का सामना कर रहा है

इसलिए अगर आपको विदेश में पढ़कर अपना और अपने परिवार का भविष्य सुधारने का सुनहरा अवसर मिलता है तो उसे हाथ से बिल्कुल भी ना जानें दें