अगर आप भी 2023 में B.A करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सोच-विचार लें

क्योंकि आप भीड़ में कदम रखने जा रहे हैं, कैसे?

क्योंकि हर साल देश में 1 करोड़ से भी अधिक छात्र B.A करते हैं

अब करें भी क्यों न? किसी को मैथ समझ नहीं आती तो किसी को साइंस पल्ले नहीं पड़ती

क्योंकि छात्रों की शुरूआती शिक्षा ही रट्टा-मार पद्धति पर आधारित होती है

जिसे बाद में उन्हें ही झेलना पड़ता है

और B.A में भी तो क्या वही घिसे-पिटे विषय, इतिहास या भूगोल?

देखिये आप B.A कर जरूर सकते हैं क्योंकि ग्रेजुएशन होना जरूरी है

पर किसी भी डिग्री से ये उम्मीद बिलकुल ना लगाएं की उसे करने से लाइफ सेट हो जाएगी

उसके लिए आपको प्रैक्टिकल स्किल्स पर ध्यान देना होगा व भीड़ से कुछ अलग करना होगा

आजकल B.Tech, MBA, PhD युवा तो चाय बेच रहे हैं B.A से तो उम्मीद ही क्या की जा सकती है?

पर अगर B.A के विषय अच्छे से पढ़े जाएं तो आपको सरकारी एग्जाम की तैयारी में बहुत मदद मिलेगी

और सरकारी नौकरी की तनख्वाह तो आप जानते ही हैं सलाना 2 लाख से 10 लाख के बीच