अगर आप भी सिविल इंजीनियरिंग को लेकर कंफ्यूज हैं तो अब चिंता-फ़िक्र No More!

क्योंकि आज आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो जाएगा

और इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि क्या है सिविल इंजीनियरिंग का स्कोप

तो आइए शुरू करते हैं

देखिये, इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग सबसे प्रचीनतम शाखा है

और यहां सरकारी नौकरी के भी कई मौके उपलब्ध हैं

और साथ ही बढ़ते विकास व मेट्रो निर्माण कार्य आदि में बड़ी संख्या में सिविल इंजीनियर की जरुरत पड़ेगी

इसलिए आने वाले समय में इस क्षेत्र में प्रचंड मांग बढ़ने की संभावना है

हालाँकि यहां सैलरी एक्सपीरियंस व समय के साथ बढ़ती है

क्योंकि भवन से लेकर सड़क व पुल आदि के निर्माण-कार्य का भार किसी नौसिखिए को नहीं दिया जा सकता

बात की जाए सिविल इंजीनियरिंग में सैलरी की तो ये शुरूआती दौर में सालाना 2 लाख से लेकर 5 लाख तक हो सकती है

और समय के साथ ये सालाना 7 से 15 लाख तक हो सकती है