सरकारी नौकरी का तो समाज में स्टेटस ही कुछ ऐसा है जैसे मानो कोई मंत्री के पद पर विराज़मान  हो

हालाँकि सरकारी नौकरी और उसकी तैयारी दोनों में ही कोई ख़राबी नहीं है

बशर्ते व्यक्ति को तैयारी और टाइम पास में अंतर समझना आना चाहिए

क्योंकि भारत में केवल 2.7% की सरकारी नौकरियाँ है

साथ ही याद दिला दें कि भारत की कुल आबादी 140 करोड़ है

जिससे इन सरकारी पदों के लिए प्रतियोगिता का बढ़ना लाज़मी है

और अगर आप सरकारी नौकरी के ही इंतज़ार में हैं

तो शायद कोई चमत्कार आपको सरकारी नौकरी दिला सकता है

क्योंकि इन सरकारी नौकरी के फॉर्मों को ही करोड़ों की मात्रा में भरा जाता है

इसलिए आप ज़िन्दगी भर इनके भरोसे तो नहीं बैठ सकते

तो इसलिए आप तैयारी के साथ और भी विकल्प लेकर चलें

आज के समय में प्राइवेट नौकरी की भी अच्छी ग्रोथ है या फिर आप अपना बिज़नेस भी कर सकते हैं

पर अगर आपकी पहुंच ऊँची है तो आप सरकारी नौकरी आसानी से पा सकते हैं