आज के युवाओं की जुबाँ पर आपको अक्सर ये शब्द सुनने को मिल जाएंगे

पढ़ाई हो तो MBA व रोज़ी-रोटी बिज़नेस से

वहीँ भारत में अथाह बेरोज़गारी होने के कारण छात्रों से लेकर वयस्कों तक को बिज़नेस शब्द से कुछ ख़ासा लगाव है

इसके साथ ही नामी-ग्रामी कंपनियों में इतनी बड़ी मात्रा में layoffs होना भी चिंता का विषय है

अब जब रिस्क नौकरी व बिज़नेस, दोनों ही जगत में है तो डर किस बात का?

इसलिए जानते हैं कि क्या वाकई बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए जरुरी है MBA?

इसका सीधा जवाब है, नहीं

आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए MBA की जरूरत नहीं है

साथ ही बिज़नेस जगत की कई जानी-मानी हस्तियों के पास तो कोई डिग्री ही नहीं है

पर इसका मतलब ये नहीं कि आप पढ़ाई ही छोड़ दें बल्कि ये उन छात्रों के लिए है जो 2 साल कहीं और देना चाहते हैं

क्योंकि एक सफ़ल बिज़नेस के लिए MBA में सिखाई जाने वाली स्किल्स की बहुत जरूरत है

और उसे सीखने के अनगिनत तरीक़े हैं वो भी बिना MBA किये

सफल बिज़नेस के लिए आपके पास अच्छा आईडिया, पैसा, स्ट्रेटेजी, टीम, हिम्मत व जी तोड़ मेहनत की जरुरत है किसी डिग्री की नहीं