क्या आप भी कभी सोचते हैं कि इतना बुद्धिमान होने पर भी आप करोड़पति क्यों नहीं?

वहीँ कुछ लोग मूर्खता करके भी करोड़ों कमा रहे हैं

तो आज हम आपको बताते हैं कि क्या है इसके पीछे का कारण

नोबेल विजेता अर्थशास्त्री जेम्स हैकमेन का कहना है कि High IQ का सफलता में कोई हाथ नहीं

जो लोग मूर्खता करके करोड़पति बने वो असल में मूर्ख नहीं

बल्कि वो मूर्ख हैं जो दूसरों का सोचकर कुछ करते ही नहीं

जी हाँ, यही बात है और वो है "प्रयास"

अधिकतर बुद्धिमान लोग अपना सारा समय स्ट्रेटेजी, प्लानिंग व सोचने-विचारने में ही निकल देते हैं

"अरे तसल्ली से सोचेंगे इस बारे में" ऐसा कहकर अक्सर मौके को टालते पाए जाते हैं

वहीँ कुछ सिरफिरे विद्वान मौके का सही फ़ायदा उठाकर बिना ये सोचे की लोग क्या कहेंगे

निकल पड़ते हैं अपनी सफलता की राह पर इसलिए सफलता भी उनके कदम चूमती है

वहीँ जो बुद्धिमान लोग बस सोचने में समय व्यर्थ करते हैं सफलता उनके आस-पास भी नहीं मंडराती