छात्र जीवन में आय का कोई ठोस स्त्रोत ना होने के कारण पैसे की बहुत दिक्कत होती है

तो अगर आप भी उसी आर्थिक दौर से गुजर रहे हैं तो जरूर जानें ये महाबचत मंत्र

पहले तो अपने मासिक वेतन या पॉकेट मनी के आधार पर अपने खर्चों का बजट बनाएं

व इसके बाद उसमें से गैर-जरुरी चीजों को हटा दें

किताब आदि को सेकंड-हैंड खरीदें

अगर आप किसी दूसरे शहर में रहते हैं तो PG में रहें या रूम शेयर करें

हो सके तो खरीददारी स्टूडेंट डिस्काउंट या सेल में करें

या तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें या साइकिल आदि का इस्तेमाल करें

खाना बनाना सीखें या टिफ़िन सर्विस का इस्तेमाल करें

स्कॉलरशिप की सुविधा छात्रों के लिए पैसा बचाने का एक अच्छा रास्ता है

कभी भी लोन या छात्र ऋण में ना पड़े

हो सके तो कोई ऑनलाइन काम या पैसा कमाने का स्त्रोत ढूँढे