क्या आप जानते हैं कि सिविल सेवा परीक्षा 10 लाख से भी ज़्यादा लोग देते हैं पर अंत में केवल 180 ही IAS का पद पाते हैं 

UPSC भारत का सबसे कठिन एग्जाम है व इसकी तैयारी के लिए छात्र सालों पहले मेहनत करना शुरू कर देते हैं

साथ ही कई महंगी कोचिंग सेंटर आदि में भी पैसा लगाने से नहीं चूकते हालाँकि अब इसकी जरूरत नहीं

कई IAS अफसरों ने जिक्र किया है कि उन्होंने किसी भी कोचिंग का सहारा ना लेकर सिर्फ घर में पढाई की

तो आइए जानते हैं उनकी सफलता का मंत्र

लेटेस्ट सिलेबस को समझिए और उसे कुछ भागों में बांटिए

अब प्रीवियस ईयर टेस्ट पेपर को सोल्व करें व खुद का निरीक्षण करें

अपनी क्षमता के अनुसार एक स्टडी रूटीन बनाएं व डेली उसकी प्रैक्टिस करें

मार्केट में पहले से उपलब्ध हज़ारों किताबों, यूट्यूब चैनल्स व कोचिंग के प्रलोभन से बचें

व केवल NCERT और विषय-विशेष की चुनिंदा किताबें ही ख़रीदें

अब 2 से 3 यूट्यूब चैनल्स ही चुनें जो क्वालिटी एजुकेशन देते हों

डेली अख़बार पढ़े व लिखने की कला को और बेहतर करें

साथ ही, प्रतिदिन मॉक टेस्ट व प्रैक्टिस सेट सोल्व करें

याद रखें, इस परीक्षा में जीत बोलने के लिए आपको अनुशासन व मेहनत दो ही चीजों की जरूरत है