अगर आप बॉलीवुड में एंट्री चाहते हैं तो ये जान लीजिये कि इस इंडस्ट्री में टैलेंट से ज्यादा आपका नेटवर्क मैटर करता है

इसलिए जितना जल्दी हो सके अपना नेटवर्क बड़ा करें बॉलीवुड व नामी-ग्रामी हस्तियों द्वारा

ये तो है एक स्मार्ट तरीका अब बात करते हैं स्टैण्डर्ड तरीके से एक्टर बनने की ट्रिक

कोई फेमस जगह से एक्टिंग क्लॉस लें व मॉडलिंग से लेकर डांस सब में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें

याद रखें, मौके आपके पास चलकर नहीं आएंगे बल्कि आपको खुद उनके पास चलकर जाना होगा

व समाज में अपनी एक अलग पहचान रखनी होगी क्योंकि बॉलीवुड ऐसे ही काम करता है

बता दें, बॉलीवुड में एंट्री के लिए CINTAA की मेम्बरशिप होना जरुरी है

एक पोर्टफोलियो बनाएं जिसमें डेमो व शो रील्स होनी चाहिए

कास्टिंग कॉल व ऑडिशन देते रहें चाहें रोल छोटा ही क्यों ना हो आपके पास एक्सपीरियंस होना जरुरी है

व बॉलीवुड मीट व इवेंट आदि जरूर अटेंड करें ये बॉलीवुड की हस्तियों से जुड़ने का बेहतर मौका

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहें, कई सेलिब्रिटी सोशल मीडिया के कारण ही बॉलीवुड में हैं

वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो, विज्ञापन, नाटक से लेकर मूवी आदि सबमें हाथ आजमाएं

बॉलीवुड में एंट्री का रास्ता कठिन जरूर है पर वहां सैलरी भी करोड़ों में है