वैसे तो जर्मनी मशहूर है अपनी मुफ्त शिक्षा नीति के लिए

पर पढ़ाई के मामले में भारतीय छात्रों के लिए क्या हैं इंतजाम? आइए जानते हैं 

जर्मनी में अगर भारतीय छात्र अपना पसंदीदा कोर्स चुनकर एक पब्लिक यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं तो उनको शिक्षा फ्री में मिलती है

हालाँकि पहले साल के दौरान उन्हें एडमिनिस्ट्रेशन फ़ीस देनी होगी

और इसके साथ ही उन्हें एक जर्मन अकाउंट भी खोलना होगा

एडमिशन कन्फर्म होने के बाद आप एक जर्मन स्टडी वीसा लेकर वहां पढ़ सकते हैं

हालाँकि आपको विषय-विशेष के अनुरूप यूनिवर्सिटी की कुछ प्रवेश-परीक्षा देनी पड़ सकती हैं

और इसके साथ ही आप वहाँ पढाई के दौरान पार्ट-टाइम नौकरी भी कर सकते हैं 

भारतीय छात्रों के लिए जर्मनी में शिक्षा इसलिए बेहतर हैं क्योंकि यहाँ है टॉप क्वालिटी एजुकेशन

व साथ ही ये आपके करियर को एक नया मोड़ देगी