वैसे तो भारत में नेता बनने के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती ना ही किसी विशेष पढ़ाई की आवश्यकता होती है 

पर व्यंग्य को थोड़ा परे रखते हुए आज बात कर लेते हैं कि भारतीय राजनीति में कदम कैसे रखा जा सकता है?

तो आइए जानते हैं कि भारत में छात्र कैसे बन सकते हैं एक नेता

भारत में नेता बनने के लिए छात्रों का पढ़ा-लिखा होना बहुत जरुरी है

क्योंकि अब वो दिन गए जब कोई भी राजनीति में आ जाता था हालाँकि अभी भी ये बंद नहीं हुआ है

पर राजनीति में टिके रहने के लिए या तो आपका फॅमिली बैकग्राउंड पोलिटिकल हो

या फिर आप किसी धनी परिवार से आये हों

और अगर इन दोनों में से कुछ भी मुमकिन नहीं है तो क्या किया जाए?

तो आप राजनीति विज्ञान, वकालत या सिविल सर्विस में से किसी एक रास्ते को चुनें

और सामाजिक कार्यों, स्वयंसेवक, बैठक, व चर्चित मुद्दों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें

याद रखें, अपना सामान्य ज्ञान खूब निखार लें व बाकी नेताओं व बड़ी हस्तियों से नेटवर्क बनाएं

इसके साथ हाजिर जबाबी, बात की खाल, और शब्दों के लुवाभनेपन पर भी ध्यान दें

आप आगे चलकर लोक व राज्य सभा से लेकर चुनाव तक सबमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकते है