यदि आप खाने-पीने का और घूमने का शौख रखते हैं।
तो इसी से जुड़े क्षेत्रों में आपको करियर बनाना चाहिए।
आप होटल मैनेजमेंट में अच्छा करियर बना सकते हैं।
अगर अपने होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा से भी की है।
तब ही आप इस सेक्टर में काम कर सकते हैं।
होटल मैनेजमेंट में कई ब्रांचेज है, जिसमें आपको उच्च वेतन भी मिलेगी।
1. होटल और टूरिज्म
(Hotel and Tourism)
2. क्रूज होटल मैनेजमेंट
(Cruise ship management)
3. किचन मैनेजमेंट
(Kitchen Management)
4. नौसेना में हॉस्पिटैलिटी सर्विस
(Hospitality Service in the Navy)
5. एयरलाइन कैटरिंग
(Airline Catering)
आप इन सेक्टरों में अपना करियर बना सकते हैं।
जो आपको भविष्य में तरक्की की ऊंचाई पर ले जाएगा।
Register for study Abroad