अगर आप भी जॉब्स में रिजेक्शन का सामना कर-करके परेशान हो चुके हैं

तो जान लें, कहीं आप ये गलती तो नहीं दोहरा रहे हैं

अक्सर छात्र अपने CV या RESUME लिखते वक्त कुछ गलती कर देते हैं

जिसकी वजह से उनके सिर से कभी बेरोज़गारी का टैग नहीं हटता

तो आइए शुरू करते हैं

अधिकतर जॉब्स आपको LinkedIn, Indeed, व अनेकों job portals के माध्यम से मिलती हैं

जिन पर अनेक एप्लीकेंट्स होते हैं

इसलिए आपका employer अक्सर ATS जैसे सॉफ्टवेयर टूल्स को इस्तेमाल करता है

ताकि जिस भी CV में Relevant स्किल Job Description से मैच नहीं होती

वो automatic वहां से हटा दिया जाता है

इसलिए अपना resume हर Job Description के हिसाब से समान keyword का इस्तेमाल कर बनाएं

वरना आपका नौकरी करने का अवसर कभी हाथ नहीं आएगा