अगर कोई उस देश में पढ़ने या रहने का इच्छुक है जहाँ इंग्लिश भाषा प्रचलन में है

तो IELTS अभ्यर्थी की इंग्लिश भाषा पर पकड़ जानने का एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है

इसमें आपकी इंग्लिश लिखने, सुनने, बोलने व पढ़ने की क्षमता को आंका जाता है

तो अगर आप भी जानना चाहते हैं इसकी तैयारी का सटीक तरीक़ा तो बने रहिए हमारे साथ

IELTS की तैयारी के लिए सबसे पहले उसके लेटेस्ट सिलेबस को अच्छे से समझ लें

अब बिना पढ़े ही उसके चारों सेक्शन को सोल्व कर खुद का निरीक्षण करें

अपनी ख़ूबियों व ख़ामियों को देखते हुए एक स्टडी प्लान बनाएं व उसका अनुशासन से पालन करें

आप इसके लिए YouTube आदि की भी मदद ले सकते हैं

जरुरत पड़ने पर आप किसी प्रोफ़ेशनल IELTS कोच से भी मदद ले सकते हैं

इसके साथ ही आप बाज़ार में उपलब्ध मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस सेट्स व किताबों की भी मदद लें

टेस्ट को समय पर खत्म करने की कोशिश करें व इंग्लिश बोलने के लिए रिकॉर्डिंग का सहारा ले सकते हैं

इसकी तैयारी में आप इंग्लिश गानों, मूवीज, शोज व किताबों की भी मदद ले सकते हैं

आप सोशल मीडिया पर इंग्लिश बोलने वाले विदेशियों से बातचीत करके भी अपनी इंग्लिश सुधार सकते हैं

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.