अगर आप कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग के बीच भटक रहे हैं तो आज आपका सारा कंफ्यूज़न दूर हो जायेगा

कैसे? आइए जानते हैं

पहले तो कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग के बीच अंतर जानना बड़ा जरुरी बन जाता है

कंप्यूटर साइंस आपको सॉफ्टवेयर व थ्योरी से जुडी चीजों को समझने में मदद करता है

वहीँ इंजीनियरिंग हार्डवेयर व प्रैक्टिकल है इसलिए ये गूढ़ है

तो अगर आपकी दिलचस्पी कोडिंग, सॉफ्टवेयर, एल्गोरिदम में है तो आप कंप्यूटर साइंस चुन सकते हैं

वहीँ अगर आप गणित, कैलकुलस, मशीनरी बनाने व डिज़ाइन करने में अधिक दिलचस्प हैं तो इंजीनियरिंग चुनें

ध्यान रखें, दोनों ही काफी कठिन हैं व दोनों की सैलरी व जॉब्स कमाल की हैं

फिर भी बात करें कंप्यूटर साइंस जॉब की सैलरी की तो ये सालाना 8 लाख से 50 लाख के बीच हो सकती है

और इंजीनियरिंग की सालाना आय 7 लाख से 75 लाख तक हो सकती है

क्योंकि इंजीनियरिंग एक व्यापक विषय है

जिसमे सिविल, कम्यूटर, इलेक्ट्रिक, मैकेनिक, केमिकल, एयरोस्पेस व पेट्रोलियम इंजीनियरिंग आदि जैसे विषय होते हैं

वहीँ कंप्यूटर साइंस इसका एक खंड है इसलिए वो कहीं हद तक एक सीमित विषय है

पर क्योंकि ये डिजिटल जमाना है तो कंप्यूटर साइंस का बोलबाला कुछ ज्यादा ही है

और इंजीनियरिंग तो मानो एक सदाबहार करियर है इसलिए दोनों में ही खूब स्कोप व शानदार अवसर हैं