क्या आप भी इंजीनियरिंग या बिज़नेस के बीच एक रास्ता चुनना चाहते हैं?

पर अगर हम कहें कि आप दोनों कर सकते हैं और उनमें सफल भी हो सकते हैं

जी हाँ, इंजीनियरिंग व बिज़नेस के बीच आपको कोई एक चुनने के जरूरत नहीं

बल्कि आप दोनों कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं कैसे

देखिए, अगर आप इंजीनियरिंग किसी अच्छे स्कोप वाले क्षेत्र में कर रहे हैं

तो आपके लिए  यह वहुत फायदेमंद है पर याद रखें कि वो किसी अच्छे संस्थान से ही करें

और इसके बाद MBA जैसे डिग्री करके बिज़नेस जगत में भी अपना हाथ जमा सकते हैं

हालाँकि बिज़नेस के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं

बल्कि वो तो आप किसी भी उम्र से शुरू कर सकते हैं कितने भी इन्वेस्टमेंट के साथ

पर आप safe खेलने के लिए B.tech के साथ MBA भी कर लें

इससे आप अच्छी MNC में मैनेजर आदि के पद नौकरी करने के सक्षम हो जाते हैं