क्या आप जानते हैं कि इंजीनियरिंग भारत की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली डिग्री है

और इतना scope होने के बाद भी सबसे ज्यादा बेरोज़गार भी इंजीनियर हैं

इसलिए जब बड़ी मात्रा में एक जैसे लोग हों तो नौकरी में मिलने में दिक्कत तो होगी ही

तो भीड़ से अलग बनने के लिए आप उसमे business का मसाला डालें

जी हां, बैचलर के बाद MBA करने से ना केवल आप post graduate होंगे

बल्कि आपके पास दुनिया की सबसे ज्यादा डिमांडिंग skill व degree भी होगी

आप एक साथ दो specialization के महारथी होंगे

और बड़ी-बड़ी MNC में आसानी से सीनियर मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग के job आपको मिल जाएंगे