अगर आप भी कन्फ्यूज्ड हैं कंप्यूटर साइंस व सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के बीच में तो आज मिलेगी सटीक जानकारी

देखिए, पहले तो ये समझना जरूरी है कि कंप्यूटर साइंस एक थ्योरी-बेस्ड कोर्स ज्यादा है

वहीँ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक प्रैक्टिकल कोर्स है

अगर आप डिजाइनिंग, एनालिसिस व रिसर्च आदि में रुचि रखते हैं तो कंप्यूटर साइंस आपके लिए बेहतर चॉइस है

वहीँ अगर आप प्रैक्टिकल स्किल से सॉफ्टवेयर व एप्लीकेशन आदि को बिल्ड करने में रूचि रखते हैं तो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग बेहतर है

इसके साथ ही ये समझना जरुरी है कि कंप्यूटर साइंस अपने आप में एक वृहद (बड़ा) विषय है

वहीँ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इसकी एक शाखा है जो काफी एडवांस्ड है

इसलिए कंप्यूटर साइंस पढ़ने पर कई रास्ते खुल जाते हैं और आप कंफ्यूज हो जाते हैं की आप किस शाखा में अपनी पकड़ बनाएं

यही कारण है कि कंप्यूटर साइंस अब वो विषय बन चुका है जिसका ड्रॉपआउट रेट सर्वाधिक है

वहीँ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक स्पेशलाइज्ड विषय जो एक तरफ ही चलता है

हालाँकि दोनों में ही धमाकेदार सैलरी व बंपर कमाई के मौके हैं जो सालाना 5-15 लाख या उससे अधिक हो सकते हैं

पर कंप्यूटर साइंस लेने से पहले बस एक सटीक गोल होना जरुरी है ताकि आप भटकें नहीं