अगर आप भी सोच रहे हैं कि Civil या Computer Engineering में से करियर के लिए क्या बढ़िया option है

तो आज आपके लिए ये story बड़ी मददगार साबित होने वाली है

देखिए, बढ़ते डिजिटल व टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से ये तो साबित होता है

कि कंप्यूटर इंजीनियरिंग का स्कोप काफी बढ़िया है

पर सिविल इंजीनियरिंग भी कुछ कम नहीं

बल्कि यहां आपको सरकारी नौकरी के अवसर भी मिलते हैं

और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में आप बड़ी MNC में नौकरी पा सकते है

पर आपको अपनी skills पर भी ध्यान देना होगा

और अपनी overall personality को develop करने पर ध्यान देना चाहिए

Computer Engineering में आपको औसतन सालाना सैलरी 2 से 13 लाख मिल सकती है

वहीँ Civil Engineering में औसतन सालाना सैलरी 3 से 7 लाख मिल सकती है