अगर आप भी अपना UG Major बिना सोचे-समझे चुन रहे हैं तो ठहर जाएं

Trending Computer Science या दोस्तों के कहने पर MBA कभी ना लें

क्योंकि कई Graduates यही विषय लेकर आज भी बेरोजगार बैठे हैं

क्योंकि डिग्री आपको नौकरी नहीं देती बल्कि आपकी skills, hard work व passion से आप job पाते हैं

इसलिए Computer Science सबसे ज्यादा Drop Out वाला विषय बन गया

इंजीनियरिंग व बिज़नेस high-demand subject तो हैं जो काफी अच्छा package देते हैं

पर ये सबके लिए नहीं बने हैं, इसलिए अपने skills को ध्यान में रखते हुए अपना UG Major चुनें

वरना कई ऐसे बड़े business-man भी हैं जो बिना degree ही सफल हुए

इसलिए अपने हुनर को नजरअंदाज ना करें बल्कि उसमें लगातार मेहनत करें