वैसे तो कोरोना काल के समय से ही फिटनेस इंडस्ट्री में धूम मची हुई है

जहाँ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 21 जून, योग दिवस पर योग व आयुर्वेद का बढ़-चढ़ कर प्रचार करते हैं

वहीं लोगों में भी पहले से अधिक स्वास्थ्य के लिए जागरूकता बढ़ी है

और बदलते लाइफस्टाइल व बढ़ते प्रदुषण के साथ लोगों का रुझान अभी फिटनेस की तरफ खूब है

इसलिए फिटनेस में करियर स्कोप तो बहुत है व और भी बढ़ रहा है

साथ ही इन्फ्लुएंसर व सेलिब्रिटी खुद को सुंदर बनाने के लिए फिटनेस इंडस्ट्री का सहारा लेते हैं

व मनमाना पैसा भी देने को तैयार होते हैं

इसलिए एक पर्सनल ट्रेनर सालाना 6-10 लाख कमा लेता है

वहीँ आप फिटनेस या नुट्रिशन आदि में कोई कोर्स कर अपनी योग्यता बढ़ा भी सकते हैं

साथ ही आप जिम ट्रेनर, ऑनलाइन फिटनेस कोच या फिटनेस मैनेजर आदि भी बन सकते हैं

और आप चाहें तो खुद का फिटनेस बिज़नेस भी खोल सकते हैं