अगर आप इंजीनियरिंग में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आज पता चलेगा कि मिलेगी MNC में जॉब या बेरोज़गारी

तो आइए शुरू करते हैं

देखिए, भारत में इंजीनियरिंग और बिज़नेस दो ही इंडस्ट्री मात्र ट्रेंड में रह गयी हैं

और तो और इनमें स्कोप व सैलरी पैकेज भी धमाकेदार हैं

बात की जाए इंजीनियरिंग में जॉब की तो ये निर्भर करता है की आपने इंजीनियरिंग किस क्षेत्र में की

अगर ये टेक्नोलॉजिकल व साइंटिफिक क्षेत्र में है जो काफी In-Demand हैं

तो आपके MNC में काम करने के अवसर कहीं अधिक बढ़ जाते हैं

वहीँ अगर ये किसी पारंपरिक शाखा जैसे, सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में है

तो आपके प्राइवेट से अधिक सरकारी नौकरी के अवसर बढ़ जाते हैं

पर ये केवल तभी मुमकिन है जब आपने किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल स्किल पर भी ध्यान दिया हो

भारत में इंजीनियरिंग की औसतन सैलरी सालाना 4 से 10 लाख है

इंजीनियरिंग ब्रांच, कंपनी, शिक्षण संस्थान व एक्सपीरियंस के आधार पर ये सालाना 10 लाख से भी अधिक हो सकती है