अगर आप भी BTech या MBA में से कुछ एक चुनना चाहते हैं

तो आज आपके लिए ये story काफी मददगार साबित होने वाली है

तो आइए शुरू करते हैं

देखिए, पहले तो ये समझना बहुत जरूरी है कि ये दो अलग डिग्री हैं

एक बैचलर और दूसरी मास्टर्स

और दोनों ही अलग-अलग specialization में

एक बिज़नेस जगत और दूसरी इंजीनियरिंग क्षेत्र में

तो पहले आप decide करें कि आपको किस field में रूचि है

और अगर आपको दोनों ही पसंद हैं

तो बैचलर में BTech और मास्टर्स में MBA करें

इससे आप दो fields के महारथी होंगे

और बड़ी MNC में जॉब के अवसर व धुआँधार salary के हक़दार होंगे