क्या आप जानते हैं कि हर साल देश में 49.12% छात्र B.Sc की पढ़ाई करते हैं?

और करें भी क्यों ना? जब B.Sc करने के हैं इतने फ़ायदे

इसमें ना केवल मेडिकल बल्कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं

ये इंजीनियरिंग के बाद सबसे दमदार डिग्री मानी जाती है

बात रही B.Sc की सैलरी की तो वो निर्भर करता है आपके द्वारा चुने गए विषय पर

उदाहरण के तौर पर, B.Sc कंप्यूटर साइंस की सालाना सैलरी 4 से 25 लाख तक हो सकती है

वहीँ मेडिकल क्षेत्र में सर्जन, डेंटिस्ट से लेकर डर्मटोलिस्ट व न्यूरोलॉजिस्ट तक के जॉब उपलब्ध हैं

वहीँ टेक्नोलॉजी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर से लेकर डाटा साइंटिस्ट तक की जॉब मिल सकती है

और दोनों की तनख्वाह कमाल की है