क्या आप जानते हैं कि भारत में एक CA यानि लेखाधिकारी सालाना 15 से 30 लाख तक कमा लेता है

और इसके साथ ही वे सरकारी नौकरी के अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं

तो क्या आप भी बनना चाहते हैं CA वो भी एक प्रयास में? तो आइए जानते हैं

भारत में CA बनने के दो रास्ते हैं, पहला फाउंडेशन कोर्स के द्वारा व दूसरा डायरेक्ट एंट्री द्वारा

फाउंडेशन कोर्स के माध्यम से CA बनने के लिए आप 12वीं के बाद से प्रयास कर सकते हैं

इसमें आप फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, आर्टिकलशिप ट्रेनिंग व फाइनल CA पार करके अपना सपना हासिल कर सकते हैं

और कैंडिडेट जिन्होंने CS या CMA, ICSI या ICMAI से पास किया हो तो भी डायरेक्ट एंट्री ले सकते हैं

अब पहले प्रयास में CA बनने के लिए लगती है ताबड़-तोड़ मेहनत

इसलिए अपने सारे कॉन्सेप्ट्स पहले से ही क्लियर करके चलें

फ़ोन व सोशल मीडिया का इस्तेमाल बस पढ़ाई तक सिमित रखें तो अच्छा है

और साथ ही एक सही इंस्टिट्यूट को चुनें

सिलेबस को अच्छे से समझकर एक रूटीन का अनुशासन से पालन करें