ये कोर्स आप 12वीं और 10वीं के बाद कर सकते हैं।  Basic Computer कोर्स की अवधि 6 महीने की भी हो सकती है।

और 1 साल से 3 साल तक का भी हो सकता है।  इसकी अवधि आपके कोर्स के प्रकार पर निर्भर करेगा।

Basic Computer कोर्स के बाद आपको कई नौकरी के अवसर मिल जाएंगे।  जैसे कि:

कंप्यूटर ऑपरेटर  (Computer Operator) कंप्यूटर अकाउंटेंट  (Computer Accountant)

वेब डिज़ाइनर  (Web Designer) कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer)

ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर  (Graphics Designer) डिजिटल मार्केटिंग  (Digital Marketing)

इन क्षेत्रों में आपके करियर को काफी सफलता मिलेगी। 

इसलिए आपको Basic Computer कोर्स जरूर करना चाहिए।