भारत में  B.Tech और MBA दो सबसे ज़्यादा ट्रेंडिंग प्रोफेशनल डिग्री हैं

और स्कोप भी इनमें भर-भर कर हैं

इसीलिए हर छात्र के साथ-साथ उसका परिवार भी इन डिग्री से कुछ अच्छे रिटर्न की उम्मीद करता है

और करे भी क्यों ना? आखिर इनको पढ़ने में इतना पैसा व समय जो लगता है

तो आइए बात कर लेते हैं B.Tech और MBA के धमाकेदार पैकेज की

देखिए, पहले तो ये आप पर निर्भर करता है कि आपने पढ़ाई कैसे की है और कहाँ से की है

IIT व IIM जैसे संस्थानों में पढ़ना आपके करियर को ऊंचाइयों में ला देता है

वहीँ अगर आप विदेश से पढ़ते हैं तो क्या की बात है

और इसके साथ ही आपके स्किल्स भी काफी मायने रखते हैं

तो अगर आप किसी अच्छी कंपनी या MNC संस्थान में जॉब पा लेते हैं

तो आराम से B.Tech में आपको सालाना 3-10 लाख मिल जायेंगे

वहीँ MBA में भी 4-15 लाख सालाना आपकी तनख्वाह हो सकती है

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.