यदि आपको Australia से अपनी हाई एजुकेशन पूरी करनी हैं

तो यहां आपको कई टॉप यूनिवर्सिटीज मिलेंगी।

जहां आप अपने सेक्टर में अध्ययन कर सकते हैं।

Australia में अलग-अलग यूनिवर्सिटीज हैं, जिसके फीस स्ट्रक्चर भी अलग है।

यहां आपको कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी के नाम और फीस की जानकारी दी जाएगी। जैसे कि,

1. Australian National University Fees = AUD 48,384 से लेकर 50,400

2. The University of Sydney Fees = AUD 37,500 से लेकर 49,000

3. The University of Queensland Fees = AUD 41,040 से लेकर 47,120

वहीं, अगर आपके पास स्कॉलरशिप है तो आपकी फीस आधी हो सकती है।

और आप बिना किसी परेशानी के Australia में पढ़ सकते हैं।